धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम पर होगा सुधीर का स्वागत

धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम पर होगा सुधीर का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम पर होगा सुधीर का स्वागत






धर्मशाला, 27 मार्च (हि.स.)। भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा कल वीरवार को धर्मशाला पंहुच रहे हैं। उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर उनका कल जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में स्वागत किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी धर्मशाला मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सहित अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहेंगे।

उधर इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरावर स्टेडियम पंहुचकर स्टेज सहित अन्य तैयारियां जांची। इस दौरान कांगड़ा लोकसभा प्रभारी विपिन परमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story