धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
धर्मशाला, 24 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल कांगे्रस के वरिष्ठ नेता एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक को उनके निजी स्टाॅफ के फोन पर दो बार धमकी भरे काॅल आए हैं। जिसकी पुष्टि खुद विधायक सुधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए की है।
सुधीर शर्मा को आए धमकी भरे काॅल कनाडा में छिपे पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर की गई है लेकिन काॅल लोकल बताई जा रही है। हालांकि अब मामला पुलिस के पास पंहुच गया है, ऐसे में खुफिया एजैंसियों सहित पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि किसी कांग्रेस नेता के कहने पर ही यह फोन करवाए गए हैं। सुधीर शर्मा ने कांग्रेस नेता का नाम भी मुख्यमंत्री को बताया है जिसके इशारे पर उन्हें यह काॅल की गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से इस मामले की जांच कर धमकी भरे काॅल करने वाले व्यक्ति को गिरफतार करने की मांग उठाई है ताकि इस सारे खेल से पर्दा उठ सके।
उधर शनिवार को धर्मशाला में विधायक सुधीर शर्मा के कई शिलान्यास व उद्घाटन के कार्यक्रम थे जिसके लिए वह बजट सत्र की ब्रेक के बीच धर्मशाला पंहुचे थे लेकिन इस घटनाक्रम के चलते वह कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वापस शिमला लौट गए।
वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह तो कभी भी अनजान नम्बर की काॅल नही उठाते हैं लेकिन उनके निजी स्टाॅफ के फोन पर दो बार धमकी भरे काॅल किए गए हैं। उनसे जब पूछा गया कि इसके पीछे उनकी पार्टी के नेता का नाम आ रहा है तो उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री को भी अवगत करवा दिया है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के ध्यान में भी यह बात आई थी। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही इसकी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे बजह तो पता नही क्या है, लेकिन मेरी व्यक्तिगत या व्यवसायिक रूप से किसी से कोई दुश्मनी नही है। राजनीति में इस तरह की बातें नही होनी चाहिए। शांत राज्य हिमाचल में इस तरह की घटना काफी शर्मनाक है। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुधीर ने हालांकि जरूर सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के उपर पुलिस नही रख सकते लेकिन हमें खुद भी सजग रहना है।
उधर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। जांच एजैंसियों के अलावा पुलिस भी इस सारे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है और पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।