धर्मशाला को हेवन सिटी बनाने में सुधीर शर्मा की रही अहम भूमिका : विश्व चक्षु
धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा है कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में दिव्य व हेवन सिटी बनाने में सुधीर शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन लांच करके एक विजन रखा था, जिसमें उन्होंने भारत के एक सौ शहरों को स्मार्ट शहर बनाने की नींव रखी थी। उसी नींव पर बेहतरीन ईमारत बनाने का कार्य यहां से पूर्व मंत्री-विधायक सुधीर शर्मा ने किया है।
विश्व चक्षु ने रविवार को कहा कि पहाड़ी राज्य में धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन नगरी के साथ-साथ इंवेट डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है, तो इसमें सुधीर शर्मा के विजन का सबसे अहम योगदान है। भाजपा मीडिया सह-प्रभारी ने कहा कि सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में पूर्व मंत्री रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को परवाज देने का कार्य शुरू कर दिया था, इसमें कोई दोराय नहीं कि उस समय दोनों नेताओं की राजनैतिक विचारधारा अलग थी, लेकिन विकास को लेकर देश को आगे ले जाने की इच्छाशक्ति और सोच नेक थी, इसका ही परिणाम है कि आज हर हिमाचलवासी धर्मशाला को अपने शहर के मॉडल के रूप में देखना चाहता हैं।
विश्व चक्षु ने पूर्व मंत्री-विधायक एंव भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के दर्जनों कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आज नगर निगम व स्मार्ट सिटी उनके ही अथक प्रयासों से मिल पाई हैं। धर्मशाला की मुख्य सड़कें, गलियां-चौराहें, पर्यटक स्थलों में कंकरीट सड़कें, टाईलिकरण, चौंकों का हिमाचली टच के साथ सौंदर्यकरण व यंहा के पर्यटक स्थलों में आधुनिक निर्माण करवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा के पर्यटन स्थलों में 2012-17 के कार्यकाल के दौरान एडीबी के तहत महत्वपूर्ण एक सौ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट दिलाने व उसे धरातल पर उतारने में भी भूमिका निभाई। इसके तहत भागसूनाग मंदिर, अंघजर महादेव मंदिर, श्री चांमुडा मंदिर का जीर्णोद्धार सहित धौलाधार बॅायौडाईवर्सिटी पार्क का निर्माण किया गया।
विश्व चक्षु ने कहा कि सुधीर शर्मा के विकास के विजन से ही आज विश्व के मानचित्र में धर्मशाला शहर को नई पहचान मिली है। इसके चलते ही धर्मशाला शहर लगातार अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का भी साक्षी बन रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।