धर्मशाला क्षेत्र में 28 कार्यों को एक करोड़ आठ लाख मंजूर: सुधीर शर्मा

धर्मशाला क्षेत्र में 28 कार्यों को एक करोड़ आठ लाख मंजूर: सुधीर शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला क्षेत्र में 28 कार्यों को एक करोड़ आठ लाख मंजूर: सुधीर शर्मा


धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.स.)। स्मार्ट सिटी के तहत देश के चुनिंदा शहरों में धर्मशाला को शामिल करवाने के बाद अब गावों को स्मार्ट बनाने पर फोकस किया जा रहा है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने रविवार को यहां जारी बयान में कही। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 28 विकास कार्यों के लिए मंजूर बजट की फैक्ट एंड फिगर रिपोर्ट जनता के सामने रखी।

विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि इन 28 कार्यों पर एक करोड़ आठ लाख की राशि मंजूर करवा दी है। कहीं काम शुरू हो गया है और कहीं काम शुरू होने वाला है। इन कार्यों में वार्ड नम्बर तीन ग्राम पंचायत रक्कड़ में सुरक्षा दीवार के लिए साढ़े तीन लाख मंजूर करवाए हैं, तो निर्माण प्रवाह सिंचाई योजना ग्राम पंचायत नरवाना खास हेतु भी इतनी ही राशि स्वीकृत करवाई गई है। सुरक्षा दीवार के लिए वार्ड नंबर 13 दाड़ी हेतु डेढ़ लाख मंजूर करवाए हैं। वार्ड नम्बर दो ग्राम पंचायत सौकनी दा कोट में रास्ते के निर्माण हेतु 2.5 लाख मंजूर किए हैं। इसी तरह विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए लाखों की धनराशि मंजूर करवाई गई है वहीं कई जगह काम भी शुरू हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story