सुधीर ने कांग्रेस में रहकर किया कांग्रेस को तोड़ने का काम : पुनीत मल्ली
धर्मशाला, 02 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के सचिव व मीडिया समन्वयक पुनीत मल्ली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस में रहकर हमेशा पार्टी को तोड़ने का काम किया। धर्मशाला में अपनी बी टीम बनाकर पूर्व विधायक ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गलत कार्यों का विरोध करने पर निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाता रहा।
शनिवार को यहां जारी बयान में मल्ली ने कहा कि पूर्व विधायक लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। पूर्व विधायक ने धर्मशाला में पार्टी के समर्पित कार्यकर्त्ताओं को एक साज़िश के तहत साइडलाइन कर दिया व भाड़े पर बाहर से लाए लोगों के जरिए अपनी राजनीति चमकाते रहे।
उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने बीते लोकसभा चुनाव, धर्मशाला विधानसभा सीट के उपचुनाव और नगर निगम चुनाव में पार्टी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस सचिव ने कहा कि पूर्व विधायक के खिलाफ आवाज उठाने वाले पार्टी नेताओं के घरों पर पथराव तक करवाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक चंद लोगों के इशारों पर चलने वाली कठपुतली बनकर रह गए थे। मंत्री पद न मिलने की बौखलाहट में सुधीर ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा उठाए रखा।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में कांग्रेस के असली व निष्ठावान कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं।
पूर्व विधायक के पार्टी छोड़ने से धर्मशाला में कांग्रेस को कोई नुक्सान नहीं होगा बल्कि पार्टी मजबूत होकर उभरेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।