चार जून को भाजपा बनाएगी दो सरकारें : सुधीर शर्मा
धर्मशाला, 25 मई (हि.स.)। भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह की रैली के बाद धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि अमित शाह ने मंच से जो भी कुछ कहा वह सत्य है। सुधीर शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी मंडी में यही कहा था कि ये प्रदेश सरकार चलने वाली नहीं है और इस सरकार का जाना तय है। 4 जून को जब परिणाम आएंगे तब प्रदेश की 4 लोकसभा और 6 उपचुनाव सीटें जीतकर दो सरकारें बनाएगी जिनमें एक सरकार केंद्र की होगी और दूसरी हिमाचल की।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा की ही सरकार बनानी है। इसी कड़ी में आज पंडाल छोटा पड़ गया। सुरक्षा के घेरे के अंदर किसी तरह की अनुमति नहीं होती, लेकिन आज सुरक्षा घेरे को खोल दिया गया और लोगों को आगे बैठने के लिए स्थान दिया गया। इससे पता चलता है कि भाजपा को जन समर्थन मिल रहा है और इसके परिणाम आगामी 4 जून को साफ हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।