विकास किया होता तो प्रत्याशी ढूढंने ने नहीं करनी पड़ती मशक्कत : सुधीर शर्मा
धर्मशाला, 07 मई (हि.स.)। धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनावों में हमेशा हार जीत की चाबी जनता के हाथ में होती है, लेकिन कांग्रेस नेता सत्ता के नशे में मदहोश होकर लोगों को बहका रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस के नेता धर्मशाला के विकास का विजन जनता के सामने रखने में नाकाम हो रहे हैं परंतु हाई कमान को खुश करने के लिए झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
मंगलवार को जारी प्रेस बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस को धर्मशाला से चुनावों मेंं प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। लोकसभा के लिए तो संसदीय क्षेत्र से बाहर से एक नेता को लाकर मैदान में उतार दिया है, लेकिन धर्मशाला में अभी कांग्रेस की तलाश जारी है। सुधीर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नामांकन के आखिरी दिन तक कांग्रेस कोई न कोई प्रत्याशी तय देगी।
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में धर्मशाला के विकास को रोकने के सिवाय कोई काम नहीं किया अगर विकास किया होता तो आज चुनावी मैदान में उतारने के लिए नेताओं की तलाश न करनी पड़ती।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने वाबजूद प्रत्याशी न मिलना बड़ी हैरानी की बात है। इससे साफ हो गया है कि जिस पार्टी के पास चुनाव में उतारने के लिए कोई लीडर ही नहीं है वो धर्मशाला के विकास को कैसे गति दे पाएंगे। विधानसभा हलके की जनता भी अब इस बात को भलीभांति समझ चुकी है,इसी लोग भाजपा को भरपूर समर्थन दे रहे हैं।
बयानबाजी से नहीं विकास करवाने से बढ़ता है जनाधार
आए दिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को सुधीर शर्मा ने नसीहत दी है, कि जनाधार झूठी बयानबाजी से नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास करवाने से बढ़ता है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को जनता को यह बताना चाहिए कि धर्मशाला में सीयू कैंपस का निर्माण क्यों शुरू नहीं हो पाया। चुनावों के दौरान धर्मशाला की जनता कांग्रेस से यह जानने को आतुर है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।