जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे दो इंडोर स्टेडियम : यादविंदर गोमा

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे दो इंडोर स्टेडियम : यादविंदर गोमा
WhatsApp Channel Join Now
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे दो इंडोर स्टेडियम : यादविंदर गोमा


धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय को मजबूत करने तथा राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। गोमा, शुक्रवार को विकास खंड लम्बागांव द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पंचायतें, भारतीय समाज की बुनियादी व्यवस्थाओं में एक हैं और सरकारें समय-समय पर पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने में प्रभावी कदम उठाती रही हैं।

मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में 65 पंचायतें शामिल हैं और उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल 50 पंचायतों का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों के लिये एक करोड़ 86 लाख रुपये दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप पूरा करना, उनकी प्राथमिकता है।

मंत्री ने जयसिंहपुर में किया क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ

इसके उपरांत आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री ने जयसिंहपुर में बच्चों के लिये क्रिकेट खेल अकादमी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे जहां बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं प्रशिक्षण प्राप्त होने से बच्चों की खेल में भी निखार आयेगा। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों के पास जमीन उपलब्ध होगी ऐसी पंचायतों को खेल मैदान बनाने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि एसडीएम स्वयं बच्चों को प्रशिक्षित करने के आगे आये हैं। उन्होंने कहा कि इस अकादमी को आगे बढ़ने के लिये हरसंभव सहयोग देने का प्रयास करेंगे ताकि यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर मैदान के सौंदर्यीकरण के लिये 30 लाख रुपये जारी किये गये हैं। मैदान के कला मंच के लिये भी 25 लाख जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मैदान की स्टैर्स पर कोटा स्टोन डालने का कार्य किया जायेगा।

झूँगा देवी मैदान में बिछेगा सिंथेटिक ट्रैक

गोमा ने कहा कि झूँगा देवी खड्ड के पास बने मैदान में सिंथेटिक ट्रैक स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा लंबागांव और सलियाणा में इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हलेड मैदान को युवा सेवा एवं खेल विभाग के नाम स्थानांतरित कर 20 लाख से सवारा जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story