सड़क सुरक्षा पर कांगड़ा पुलिस सख्त, 89 चालान किए

WhatsApp Channel Join Now
सड़क सुरक्षा पर कांगड़ा पुलिस सख्त, 89 चालान किए


धर्मशाला, 23 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 17 जून से शुरू यह अभियान 23 जून तक जारी रहा, जिसके तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ नियमों का पालन सुनिश्चित करवाना है, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने कुल 89 चालान किए। इनमें ड्रंकन ड्राइविंग के 2, ट्रिपल राइडिंग के 3, ओवर स्पीडिंग के 4, बिना हेलमेट के 60, बिना लाइसेंस के 1, बिना नंबर प्लेट के 3 और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के 16 मामले शामिल हैं।

एसएसपी ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है। इसलिए जिला पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, शराब पीकर या तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि खुद के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story