नूरपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हुआ मंथन
धर्मशाला, 06 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर में शनिवार को आयोजित अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था सहित अन्य कई विषयों को लेकर गहन मंथन हुआ। पुलिस जिला नूरपुर में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा एसपी नूरपुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पुलिस जिला नूरपुर के तहत विभिन्न थानों व चौकियों में कार्यरत पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
बैठक में सक्रिय अपराधियों, नशा एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, बीट एवं रात्रि गश्त को बढ़ाने, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने, सीसीटीवी निगरानी को सुदृढ़ करने तथा 112 शिकायतकर्ता की कॉल पर त्वरित कार्रवाई और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति अपनाने और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक मे विशेषकर चिटटा पर लगाम लगाने व सभी शैक्षणिक संस्थानों में चिटटा को रोकने हेतु जागरुकता अभियान चलाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

