नरकंकाल मिलने का मामला: डीएनए सेंपल जांच को भेजेगी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के लेटा में बीते दिन मंगलवार को मिले नरकंकाल के मामले में डीएनए सेंपल पुलिस के पास आ चुके हैं। जिन्हें पुलिस जांच के लिए फारेंसिक जांच के लिए भेजेगी। डीएनए रिपोर्ट 10 दिन के भीतर आने की संभावना है। मंगलवार को लेटा मैगी प्वाइंट के पास से गुजर रहे लोगों ने कंकाल पड़ा देखकर इस की सूचना पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौका पर पहुंची थी।

मौका से मिले बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान 24 वर्षीय विकास कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी नंदलू डाकघर बणे दी हटटी तहसील देहरा के रूप में हुई है। मृतक 3 अप्रैल 2024 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हरिपुर थाना में दर्ज है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि नरकंकाल के डीएनए सेंपल लिए गए हैं। मृतक के परिवार सदस्यों से भी मृतक का डीएनए मैच करवाया जाएगा, जिससे की पुष्टि हो पाए, क्योंकि कंकाल में कोई भी विजिवल आईडेंटीफिकेशन उपलब्ध नहीं थी। कपड़ों व अन्य आर्टिकल से मृतक की पहचान बताई जा रही है, लेकिन डीएनए के माध्यम से इस मामले में पूरी कन्फर्मेशन ली जाएगी।

एसपी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान मृतक के परिजनों को भी शामिल किया गया है तथा कंकाल के साथ मिले आर्टिकल के माध्यम से परिजनों ने इशारा तो किया है कि यह आर्टिकल मृतक के ही हैं। ऐसे में पुष्टि के लिए डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। डीएनए सेंपल आ चुके हैं, जिन्हें फारेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। डीएनए रिपोर्ट दस दिन के भीतर आने की उम्मीद रहती है, संभावना है कि इस माह के अंत तक डीएनए रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंच जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story