शाहपुर की मनेई पंचायत में विधायक पठानिया ने किए उद्घाटन एवं शिलान्यास, सुनी जन समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 11 जनवरी (हि.स.)। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का समग्र, संतुलित एवं सतत विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यह उद्गार उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को ग्राम पंचायत मनेई में आधुनिक पंचायत भवन का शिलान्यास करने के दौरान कहे। इस दौरान उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर और चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन भी किया जिन पर 9 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

उप मुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि विकास केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि योजनाओं का लाभ पंचायत एवं बूथ स्तर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। इसी उद्देश्य के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा उन्होंने पंचायतों में आधुनिक पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य लिया है जिसके लिए निरन्तर आधुनिक पंचायतों के उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा आधुनिक पंचायतों में ग्राम पंचायत के साथ साथ पटवारी कार्यालय, डिस्पेंसरी कार्यालय, डाकघर, कॉमन सेंटर, पुस्तकालय आदि की सुविधा होगी। उन्होंने कहा उनका मानना है कि विकास की मुख्य परिभाषा तभी साकार होगी जब गांव के लोगों का विकास सुनिश्चित होगा और लोगों को हर सुविधा घर के समीप और एक जगह उपलब्ध होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story