शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा शाहपुर का दशहरा उत्सव, आयुष मंत्री करेंगे शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा शाहपुर का दशहरा उत्सव, आयुष मंत्री करेंगे शुभारंभ


धर्मशाला, 08 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में जिला स्तरीय तीन दिवसीय दशहरा उत्सव का नौ अक्तूबर को आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ करेंगे। दशहरा उत्सव के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को धर्मशाला में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि नौ अक्तूबर को रामेश्वर मंदिर शाहपुर में राम प्रतिमा भूमि पूजन के साथ सांय चार बजे शोभा यात्रा आरंभ होगी। इसके साथ ही पहली सांस्कृतिक संध्या सांय छह बजे से दस बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का अवसर दिया जाएगा ताकि हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। दस अक्तूबर को सांस्कृतिक संध्या में केसीसीबी के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

बेटी है अनमोल थीम पर आधारित रहेगी 11 अक्तूबर की सांस्कृतिक संध्या

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है तथा इसी को लेकर 11 अक्तूबर की सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारों के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को विधायक कमलेश ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी तथा एडवोकेट अनूप रत्न विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज तथा वर्षा कटोच बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या 09 अक्तूबर को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में दस अक्तूबर को इशांत भारद्वाज बतौर स्टार कलाकार अपने जौहर दिखाएंगे।

12 अक्तूबर को होगा आतिशबाजी शो और पुतले दहन

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि दशहरे के अवसर पर 12 अक्तूबर को सांय सात बजे आतिशबाजी शो तथा पुतले दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा इसके अतिरिक्त दशहरा उत्सव में कबड्डी, वालीबाल, बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, विकासात्मक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंच सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story