एससी आयोग ने सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम एवं मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
धर्मशाला, 17 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान की अध्यक्षता में शनिवार को सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए पालमपुर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उन्होंने कांगड़ा जिला के नगर निगम धर्मशाला, नगर निगम पालमपुर, जिला के सभी नगर परिषद व नगर पंचायत, डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा और आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज पपरोला (बैजनाथ), चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा सफाई कर्मियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कुलदीप कुमार धीमान ने सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेने के उपरांत कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के संवैधानिक हकों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाना है।
उन्होंने बैठक में सभी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को सफाई कर्मचारियों के लिए विजिलेंस कमेटी का शीघ्र गठन करने के निर्देश दिए और एक सप्ताह के भीतर कमेटी के गठन की रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने को भी कहा।
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि कोई भी ठेकेदार सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम मानदेय आदि सुविधाओं को लेकर शोषण ना करे। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए नगर निगम धर्मशाला की तर्ज पर आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए सुझाव दिए और सभी सफाई कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता के उपकरण व रिफ्लेक्टर वाली वर्दी उपलब्ध करवाने को भी कहा।
उन्होंने कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देते हुए प्रत्येक 6 माह में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वाल्मीकि समुदाय के लिए चलाई गई महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि पात्र लोग योजना से लाभान्वित हो सके।
बैठक में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एडवोकेट विजय डोगरा और एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा ने अपने सुझाव रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

