नगरोटा सूरियां में लगा सरकार गांव के द्वार, कृषि मंत्री ने निपटाई सभी 167 समस्याएं

नगरोटा सूरियां में लगा सरकार गांव के द्वार, कृषि मंत्री ने निपटाई सभी 167 समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
नगरोटा सूरियां में लगा सरकार गांव के द्वार, कृषि मंत्री ने निपटाई सभी 167 समस्याएं


धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर उसकी समस्याओं का निराकरण करने में विश्वास रखती है। इसी दृष्टिकोण के तहत प्रदेश सरकार अपने महत्वकांक्षी कार्यक्रम ''सरकार गांव के द्वार'' का आयोजन कर रही है। कृषि मंत्री आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दुग्ध अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पहली बार एक बारी में ही दूध खरीद मूल्य में 6 रुपए की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि ढ़गवार में 250 करोड़ रुपए से अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में मिल्क समितियों का गठन किया जा रहा है जिनके जरिए किसानों से दूध की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 250 दूध समिशनबक गठन किया जा चुका है।

167 लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा ''सरकार गांव के द्वार'' कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 167 समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं को एक हफ्ते के भीतर निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिये गए। इस मौके पर उन्होंने विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की।

उन्होंने कार्यक्रम के तहत मिली समस्याओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित बनाने बारे कृषि मंत्री को आश्वस्त किया।

280 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 280 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story