संत निरंकारी मंडल के रक्तदान शिविर में 162 ने किया रक्तदान

संत निरंकारी मंडल के रक्तदान शिविर में 162 ने किया रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
संत निरंकारी मंडल के रक्तदान शिविर में 162 ने किया रक्तदान














धर्मशाला, 30 जून (हि.स.)। सन्त निरंकारी मण्डल धर्मशाला द्वारा रविवार को ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन सन्त निरंकारी सत्संग भवन, शिल्ला चौक में किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सन्त निरंकारी मण्डल, जोन तीन ए, कांगड़ा के जोनल इन्चार्ज डॉ. के. सी. धीमान द्वारा किया गया।

इस शिविर में रक्त एकत्रित करने का कार्य डॉ. पायल विज के नेतृत्व में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कांगड़ा स्थित टांडा की टीम तथा डॉ. डी.एस, बिंद्रा के नेतृत्व में सिविल अस्पताल पालमपुर की टीम द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 162 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें ब्लड सेंटर टांडा की टीम द्वारा 102 यूनिट तथा ब्लड सेंटर पालमपुर की टीम द्वारा 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं और पुरुषों की बराबर की भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में रक्तदान करने के लिए 275 महिलाओं और पुरुषों ने पंजीकरण किया था.

इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ संत्संग का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर और सत्संग में कांगड़ा, शाहपुर, परौर, मारंडा, बैजनाथ तथा चौभू से आये हए निरंकारी भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्संग और रक्तदान शिविर के बाद सभी के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गयी थी। शिविर के अन्त में दाड़ी ब्रांच के संयोजक रूपा गुरुंग द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story