सुधीर शर्मा को धमकी मामले में हो शीघ्र कड़ी कार्यवाही, आरएस बाली ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

सुधीर शर्मा को धमकी मामले में हो शीघ्र कड़ी कार्यवाही, आरएस बाली ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
सुधीर शर्मा को धमकी मामले में हो शीघ्र कड़ी कार्यवाही, आरएस बाली ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


धर्मशाला, 27 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र के माध्यम से धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को मिली जानलेवा धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसपर शीघ्र कार्यवाही करने का आहवान किया है। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा एक जन प्रतिनिधि और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता हैं। उन्हें इस तरह जानलेवा धमकी मिलना एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जन प्रतिनिधि को जानलेवा धमकी मिलना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि सुधीर शर्मा को धमकी देने वाले व्यक्ति और इसके सजिशकर्ताओं को बेनकाब करने के लिए उचित कदम उठाने जाएं। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला है, इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होना अति आवश्यक है।

बाली ने कहा कि इस मामले की गहन जांच विशेषज्ञ एजेंसी के सुपुर्द की जाए। इसके लिए अगर जरूरी हो तो स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम गठित की जाए या फिर यह मामला सीबीआई को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपा जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और इस मामले के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story