बाली ने नवाजे मेधावी छात्र, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में रहे मुख्यातिथि

WhatsApp Channel Join Now
बाली ने नवाजे मेधावी छात्र, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में रहे मुख्यातिथि


धर्मशाला, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष में नई सोच के साथ नया लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ पूरी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ें कामयाबी अवश्य मिलेगी। यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने वीरवार को नव वर्ष के प्रथम दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एरला और सदु बरग्रां के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि बनकर पंहुचने पर कहे। उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दोनों विद्यालयों को वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी।

संबोधन के दौरान उन्होंने कहा नव वर्ष में नए संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा हम सभी को अपने जीवन में नववर्ष के मौके पर एक नया लक्ष्य लेकर उसे पूरा करने की तरफ बढ़ना चाहिए उन्होंने सभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा उनका एकमात्र लक्ष्य है नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों नए बदलाव भविष्य में सकारात्मक रूप में बाहर आएंगे जिनका फायदा गांव और गरीब को होगा।

मुख्यअतिथि ने परीक्षाओं, खेलों, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने एरला विद्यालय में वॉलीबॉल सिंथेटिक ट्रैक, सोलर लाइट, रेलिंग मरम्मत के लिए 2 लाख और शौचालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भी 10 हजार रुपये दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story