केवल पठानिया ने मॉनसून सीज़न की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
धर्मशाला, 20 जून (हि.स.)। मॉनसून सीज़न को लेकर शुक्रवार को शाहपुर उपमंडल के एसडीएम कार्यालय में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने की।
बैठक में पठानिया ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए कि वे मॉनसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें तथा संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर समय रहते उचित कदम उठाएं ताकि जान.माल के नुकसान से बचाव किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि त्वरित प्रतिक्रिया दल आवश्यक उपकरणों सहित पूरी तरह से तैयार रहें तथा विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर किसी भी आपदा की स्थिति से तत्काल निपटने की योजना बनाएं।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जलशक्ति विभाग आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले तथा पेयजल टैंकों, कूहलों और स्कूलों के टैंकों की सफाई एवं क्लोरीनेशन भी समय पर करवाना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण, नगर पंचायतए खंड विकास व अन्य विभाग अपने अपने क्षेत्रों की नालियों व नालों की समय पर सफाई करें। सूखे व कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाया जाए ताकि हादसों से बचा जा सके। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग दुर्गम क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और भंडारण सुनिश्चित करे।
पठानिया ने डैम प्रबंधन अधिकारियों से भी बैठक कर कहा कि डैम सुरक्षा अधिनियम 2021 के तहत पूर्व चेतावनी प्रणाली अनिवार्य है। डैम से पानी छोड़े जाने से पहले सायरन द्वारा चेतावनी दी जाए और जन प्रतिनिधियों को सूचित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि शाहपुर उपमंडल में 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष पहले से ही स्थापित है। आपदा की स्थिति में 01892.237007 या 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

