रैहन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित

रैहन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित
WhatsApp Channel Join Now
रैहन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित


धर्मशाला, 15 दिसंबर (हि.स.)। ज़िला प्रशासन तथा ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को फतेहपुर विधानसभा के तहत रैहन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक भवानी पठानिया ने किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल,एसपी पुलिस ज़िला नूरपुर अशोक रतन, एसडीएम विश्रुत भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मेले में मेडिसिन, अस्थि रोग,नेत्र रोग,शिशु रोग तथा आयुष विभाग के अलावा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 720 लोगों के स्वास्थ्य का चैकअप किया गया तथा निःशुल्क दवाइयां प्रदान की।

इस मौके पर विधायक भवानी पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घरद्वार के नजदीक बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में आवश्यक अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story