हिमाचलियों ने अपनी मेहनत व दृढ़ निश्चय से देश और विदेशों में हिमाचल को दिलाई एक अलग पहचान : विक्रमादित्य

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 28 सितंबर (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को दिल्ली में मण्डी जन कल्याण समिति के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आज हिमाचलियों ने अपनी मेहनत, परिश्रम और दृढ़ निश्चय की वजह से देश के महानगरों और विदेशों में पहाड़ी राज्य हिमाचल को एक अलग पहचान दिलाई है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी हिमाचलियों की वजह से पूरे देश में हिमाचल की छवि निखरी है और प्रवासी हिमाचली प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर की तरह काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह इन संस्थाओं के साथ सांसद रहते ही काफी नजदीकी से जुड़े थे और वह इन संस्थाओं के सकारात्मक कार्यों को हमेशा प्रोत्साहित करते थे और पूरा सरकारी सहयोग प्रदान करते थे।

उन्होंने आयोजकों को उन्हें बुलाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें छात्र जीवन के बाद पहली बार इस क्षेत्र में आने का मौका मिला है तथा यह उनके लिए यह भावुक क्षण हैं, क्योंकि उनकी छात्र जीवन की सभी यादें इस क्षेत्र से जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रवासी हिमाचलियों की संस्थाओं को सभी सरकारों ने राजनीति से उठ कर संरक्षण दिया है ताकि समाज कल्याण के कार्यों को प्रोत्साहित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वह आगामी दिनों में इन संस्थाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए बैठकें आयोजित करेंगे तथा इन संस्थाओं की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कोविड आपदा में संस्था के प्रयासों की सराहना की तथा इसे अनुकरणीय प्रयास बताया।

उन्होंने संस्था को अपनी ऐच्छिक निधि से 51000 रुपए की राशि देने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story