कांगड़ा के अतिदुर्गम कबायली क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पोलिंग दल रवाना

कांगड़ा के अतिदुर्गम कबायली क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पोलिंग दल रवाना
WhatsApp Channel Join Now
कांगड़ा के अतिदुर्गम कबायली क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पोलिंग दल रवाना




धर्मशाला, 29 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के लिए कांगड़ा जिला के अतिदुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में बनाये गए सहायक मतदान केंद्र के लिए बुधवार को बैजनाथ से पोलिंग दल रवाना हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन विभाग को कांगड़ा जिला के 20-बैजनाथ (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 99-बड़ाभंगाल, जिसमें कुल 469 मतदाता पंजीकृत के लिए सहायक मतदान केन्द्र (ऑक्सिलरी पोलिंग स्टेशन) बनाने की अनुमति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 पोलिंग बूथ तथा एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में पोलिंग बूथ स्थापित करने तथा पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के 99-बड़ाभंगाल का मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्थित बीड में है, जहां अब 310 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत इस मतदान केन्द्र के लिए सहायक मतदान केन्द्र, राजकीय उच्च पाठशाला, बड़ाभंगाल में भी बनाया गया है, जहां 159 मतदाता मतदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story