पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान से लापता सैनिक को कुछ ही घंटों बाद सकुशल ढूंढ निकाला
धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना धर्मशाला के अधीन पुलिस चौकी योल में शनिवार को 105 इंजीनियर रेजीमेंट, योल कैंट में तैनात एक सैनिक सिपाही निलेश यादव की गुमशुदगी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही मामले की गंभीरता को दृष्टिगत स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और कुछ घंटों के बाद ही गुमशुदा सैनिक को सकुशल ढूंढ निकाला। पुलिस चौकी को मिली सूचना के तुरंत बाद पुलिस की टीम ने सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से व्यापक तलाशी अभियान आरंभ किया। गुमशुदा सैनिक के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस एवं आर्मी की संगठित टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र में सघन खोजबीन की गई।
तलाशी के दौरान ठानपुरी से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुल के समीप गुमशुदा सैनिक की मोटरसाइकिल खड़ी अवस्था में बरामद हुई। इसके पश्चात आसपास के इलाके में बारीकी से तलाशी अभियान को और तेज किया गया। परिणामस्वरूप गुमशुदा सैनिक सिपाही निलेश यादव को उक्त पुल के नीचे स्थित पगडंडी मार्ग पर, खड्ड के पास आम के पेड़ के नीचे सुरक्षित अवस्था में खोज निकाला गया। इसके बाद गुमशुदा सैनिक को तत्काल सुरक्षित रूप से पुलिस चौकी योल लाया गया तथा आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत उसे सैन्य अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस एवं भारतीय सेना के बीच उत्कृष्ट समन्वय, तत्परता एवं संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप गुमशुदा सैनिक को समय रहते सुरक्षित बरामद किया जा सका।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

