डॉ. गौरीशंकर साहु चुने गए प्लाज्मा साइंस सोसायटी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारीणी के सदस्य

डॉ. गौरीशंकर साहु चुने गए प्लाज्मा साइंस सोसायटी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारीणी के सदस्य
WhatsApp Channel Join Now
डॉ. गौरीशंकर साहु चुने गए प्लाज्मा साइंस सोसायटी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारीणी के सदस्य




धर्मशाला, 29 मई (हि.स.)। भारत के करीब दो हजार वैज्ञानिकों और आचार्यों की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्लाज्मा साइंस सोसायटी ऑफ इंडिया’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीयू के प्रोफेसर डा. गौरीशंकर साहू को भी बतौर सदस्य चुना गया है। हाल ही में प्लाज्मा साइंस सोसायटी ऑफ इंडिया के देहरादून में आयोजित साधारण परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में नई कार्यकारीणी का गठन किया गया है। इस दौरान प्रोफेसर अरुण शर्मा, निदेशक, उत्तर पूर्वी प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं प्रसार केन्द्र शिलांग अध्यक्ष जबकि डॉ. अमूल्य कुमार संन्यासी, वैज्ञानिक इंस्टीट्यूट फाॅर प्लाज्मा रिसर्च अहमदाबाद महासचिव चुने गए। इनके अलावा आईआईआईटी दिल्ली के शिक्षावित प्रो. रमेश नारायणन उपाध्यक्ष और प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक हितेश गुलाटी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गये हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. कुलवंत सिंह, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत शोधकर्ता एवं शिक्षक डॉ. गौरीशंकर साहू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुने गये हैं। इनके अलावा गुजरात में कार्यरत दो, उत्तर प्रदेश में कार्यरत दो विद्वान, हरियाणा, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू, तेलंगाना से एक-एक विद्वान कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में सम्मलित हुए। सोसायटी द्वारा आईआईटी दिल्ली में अगले चार और पांच जुलाई को आयोजित होने जा रहे अनुसंधान छात्रों के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी बैठक कार्यकारिणी द्वारा संपादित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story