बिलिंग में टेक ऑफ साइट से नीचे गिरा पैराग्लाइडर, पायलट की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 27 दिसंबर (हि.स.)। विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में एक हादसे में पायलट की मौत हो गई जबकि एक पर्यटक घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब बिलिंग में टेक ऑफ साईट से टेंडम फ्लाइट में पायलट ने उड़ान भरी। उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर टेक ऑफ साइट से नीचे गिर गया जिससे पायलट मोहन सिंह निवासी लच्छयाण डाकघर बरधान तहसील पधर ज़िला मण्डी की मौत हो गई जबकि पार्थ दवे निवासी 110/2सी राजा राम मोहन राय सरानी कोलकता (पश्चिम बंगाल) घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए विवेकानन्द अस्पताल पालमपुर ले जाया गया। इस मामले में पुलिस थाना बीड़ में मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story