शराब बेचने और पीने वालों को लगेगा जुर्माना, पद्दर पंचायत ने लिया फैसला

शराब बेचने और पीने वालों को लगेगा जुर्माना, पद्दर पंचायत ने लिया फैसला
WhatsApp Channel Join Now
शराब बेचने और पीने वालों को लगेगा जुर्माना, पद्दर पंचायत ने लिया फैसला


धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर की पद्दर पंचायत में बढ़ रही नशाखोरी और शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए पंचायत ने की अहम फैसले लेते हुए एक मिसाल कायम की है। इस पंचायत ने शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। पंचायत प्रधान इंदु रानी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक में शराब बेचने वालों को 10 हजार जबकि बाहर पीते हुए पकड़े जाने पर पांच हजार जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है।

पंचायत के उप प्रधान और सभी वार्ड पंचों सहित ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लेकर इस बाबत प्रस्ताव पास किया है। बैठक में पदर पंचायत के वार्ड नंबर एक मे बडोई चौक के पास खोले गए शराब के ठेके को भी वहां से जल्द हटाने के लिए पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है। इस मुहिम में पद्दर महिला मंडलों और युवक मंडलों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।

पंचायत प्रतिनिधियों का मानना है कि गांव में बढ़ रही शराब बिक्री के कारण गांव का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। कई परिवार इसके शिकार हो रहे हैं।

पंचायत प्रधान इंदु रानी ने बताया कि बडोई चौक में गांव और स्कूलों के आसपास जो भी शराब बेचता हुआ पाया जाता है उसे दस हजार जुर्माना किया जाएगा। वहीं अगर कोई शराब पीता हुआ पाया जाता है तो उसे पांच हजार जुर्माना किया जाएगा। गांव में कोई भी व्यक्ति चाहे वह गांव का हो या गांव के बाहर का हो यदि वह गांव का माहौल खराब करता हुआ शराब पीकर हुड़दंगबाजी करता हुआ यागाली गलौज करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर भी पंचायत द्वारा पांच हजार जुर्माना किया जाएगा।

इसके साथ पंचायत में एक और प्रस्ताव पास किया गया कि गांव में शादी होने पर या लड़का पैदा होने पर किन्नर बधाई लेने के लिए आते है उनके लिए एक राशि 2100 रुपए सर्वसम्मति से पंचायत के द्वारा निर्धारित की गई, उसके अलावा वह उनको कपड़ा चीनी चावल जो देते हैं वह अपनी मर्जी से उन्हें दे सकते हैं। किन्नरों के द्वारा किसी भी प्रकार की जबरदस्ती और बदतमीजी पंचायत के किसी भी सदस्य और ग्रामवासी के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story