ऑनलाइन ठगी का आरोपित बिहार से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
ऑनलाइन ठगी का आरोपित बिहार से गिरफ्तार


ऑनलाइन ठगी का आरोपित बिहार से गिरफ्तार


धर्मशाला, 10 जून (हि.स.)। साइबर ठगी के एक मामले में नूरपुर पुलिस ने बिहार से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नूरपुर के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 56 हजार 799 रुपए की रकम ऑनलाइन धोखाधड़ी करके निकाल ली थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के नालंदा जिले के खेतलपुरा निवासी अजीत कुमार, पुत्र कांता पासवान के तौर पर हुई है। आरोपी को बीते सोमवार ही गिरफ्तार किया गया। आज उसे कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी से दूसरे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के राज खुल सकते हैं।

उधर एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जसूर निवासी कुलदीप राज गुप्ता ने बीते 8 अप्रैल 2025 को थाना नूरपुर में उनके साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत दी थी। इनकी शिकायत पर बीएनएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

एसपी ने बताया कि नूरपुर पुलिस की विशेष टीम ने आरोपित को बिहार के नालंदा जिला के खेतलपुरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम ने कई राज्यों में दबिश दी। आखिरकार बीते सोमवार उसे बिहार के खेतलपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story