राहुल, प्रियंका और खड़गे का नहीं आना सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी : भाजपा
धर्मशाला, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर मनाए गए जश्न में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नहीं आना सरकार को बहुत बड़ा झटका दे गया। उन्होंने कहा कि जबकि प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम के लिए पहले ही शिमला पहुंच चुकी थी लेकिन मुख्यमंत्री के मनाने के बावजूद वह धर्मशाला के कार्यक्रम में नहीं आई। प्रियंका गांधी का धर्मशाला नही आने के पीछे सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा गारंटीयों को एक वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नहीं करना बताया जा रहा है। ऐसे में पार्टी हाईकमान भी खुद को जनता का सामना करने के लिए तैयार नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि पूरा एक वर्ष मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के साथ राजनीतिक भेदभाव किया और अब कांगड़ा को दिए गए जख्मों का जश्न भी कांगड़ा के मुख्यालय पर मनाना कांगड़ा जिला की जनता के साथ भद्दा मजाक है ।
उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को सरकार के दबाव में रोड शो के लिए खड़ा रखना सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। जबकि सरकार ने एक साल में कई सरकारी स्कूल व कई सरकारी कार्यालय पूर्व की सरकार में खोले थे उन्हें बंद कर दिया।
प्रदेश से एक हजार सरकारी बसों को रैली के लिए लगाया गया और सभी रूट बंद कर दिए गए जिससे प्रदेश की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का बोझ पड़ा है। इसकी भरपाई कौन करेगा सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। निजी बस मालिकों को दबाव बनाकर रैली के लिए मुफ्त में बसें देने के लिए मजबूर किया गया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार को एक वर्ष में 365 झूठ के लिए जाना जाएगा क्योंकि सरकार ने हर दिन एक झूठ बोला है और जनता को ठगा है।
वर्तमान सरकार का एक वर्ष में 10 गारंटीयों में से एक भी पूरी नहीं कर पाने के लिए जाना जाएगा। जबकि सरकार ने पहली कैबिनेट में महिलाओं को 1500 प्रति महीना देने का वादा किया था और युवाओं को एक लाख रोजगार भी पहली कैबिनेट में देने का वायदा किया था लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं किया तो जश्न किस बात का है।
सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सरकार देश में पहली ऐसी सरकार होगी जो अपनी नाकामियों का जश्न जनता के करोड़ों रुपए खर्च करके मना रही है जबकि प्रदेश की जनता अभी भी बरसात की आपदा के दिए जख्मों को झेल रही है ।
धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए वन विभाग की औपचारिकता को पूरा करने के लिए दिए जाने वाला 30 करोड़ रूपया सरकार नहीं दे सकती लेकिन करोड़ों रुपए के होर्डिंग अपने झूठे प्रचार के लिए सड़कों के ऊपर खड़े कर दिए हैं।
सुख की सरकार प्रदेश में जनता के लिए दुखों की सरकार बन गई है और इस बात को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में भी महसूस किया जा रहा है, इसी के चलते राहुल प्रियंका और खड़गे का नहीं आना सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है ।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।