नूरपुर पुलिस को मिले आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस मोटरसाइकिल

WhatsApp Channel Join Now
नूरपुर पुलिस को मिले आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस मोटरसाइकिल


धर्मशाला, 6 अगस्त (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर को मिले छह नये मोटर साइकिलों को मंगलवार को प्रभावी गश्त व विभिन्न कार्यों के लिए थानों को आबंटित किया गया। विश्व बैंक प्रायोजित योजना के तहत मिले इन मोटरसाइकिल से सड़क सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस पहल से पुलिस जिला नूरपुर में यातायात नियमों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में प्रभावी मदद प्राप्त होगी। इन मोटरसाईकिलों का प्रयोग पुलिस जिला नूरपुर के क्षेत्राधिकार में विशेष रूप से सड़क सुरक्षा व गश्त करने के उददेश्यों के लिये किया जायेगा।

एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को आबंटित किये गये यह नये गोटरसाईकिल आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस हैं। जो पुलिस कर्मियों को और अधिक सुरक्षित व कुशल बनायेगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर जन समुदाय के साथ मिलकर उनकी सुरक्षा के के लिये प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story