अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर जब्त
धर्मशाला, 08 मई (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। बुधवार की अल सुबह पुलिस थाना डमटाल के तहत चक्की खड्ड में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अवैध खनन में शामिल एक जेसीबी व दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस सम्बंध में थाना डमटाल में मोहन, पुत्र प्रकाश, निवासी इमटाल, विशाल, पुत्र प्रेम, निवासी राजा स्वासा इन्दौरा व रजत पुत्र शाम किशन निवासी डमटाल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
एसपी पुलिस जिला नुरपूर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि साल आठ मई तक अवैध खनन अधिनियम के तहत 310 चालान किये गये हैं। अवैध खनन में शामिल 22 वाहनों को अब तक जब्त किया जा चुका है और आरोपियों से 35 लाख 52 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि खनन के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।