देहरा उपचुनाव: कांग्रेस से कमलेश ठाकुर और भाजपा से होशियार सिंह ने भरा नामांकन
धर्मशाला, 21 जून (हि.स.)। देहरा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस से मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और भाजपा से होशियार सिंह ने नामांकन दाखिल किए। वहीं बीते दिन बतौर आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके डा. राजेश शर्मा चुनावी मैदान से पीछे हटकर कमलेश ठाकुर के साथ खड़े हो गए हैं। डॉ राजेश शर्मा को मनाने खुद मुख्यमंत्री उनके पास पंहुचे और अपने साथ नामांकन के लिए लेकर गए। नामांकन के आखिरी दिन देहरा एसडीएम कार्यालय में काफी गहमागहमी रही। सुबह पहले भाजपा के उम्मीदवार होशियार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं बाद में दोपहर बाद मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना पर्चा दाखिल किया। भाजपा के होशियार सिंह के साथ नेता विपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर नामांकन के समय मौजूद रहे। वहीं कमलेश ठाकुर के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू तथा डा. राजेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं हरि ओम ने कांग्रेस पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद दोनों ही दलों ने जनससभाएं भी की। गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। नामांकन पत्रों की छंटनी 24 (सोमवार) को होगी तथा नामांकन वापिस लेने की अन्तिम तिथि 26 जून होगी। चुनाव 10 जुलाई(बुधवार) को आयोजित किए जाएंगे जबकि 13 जुलाई, (शनिवार) को मतगणना की जाएगी।
उधर नामांकन के बाद देहरा में चुनावी माहौल भी गर्मा गयव है। एक तरफ मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर है वहीं दूसरी और भाजपा के लिए भी चुनाव जीतना काफी अहम है। आज दोनों ही दलों ने नामांकन भरने के बाद जनसभाओं के जरिये शक्ति प्रदर्शन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।