कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार आनंद शर्मा वीरवार को करेंगे नामांकन दाखिल

कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार आनंद शर्मा वीरवार को करेंगे नामांकन दाखिल
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार आनंद शर्मा वीरवार को करेंगे नामांकन दाखिल












धर्मशाला, 08 मई (हि.स.)। कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा कल वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी प्रत्याशी आनंद शर्मा वीरवार को दिन में करीब एक बजे नामांकन पत्र धर्मशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे। इससे पूर्व सुबह 11 बजे धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित जोरावर स्टेडियम में पार्टी उम्मीदवार मुख्यमंत्री सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ रोड शो के साथ पार्टी प्रत्याशी धर्मशाला पंहुचेंगे। कांग्रेस पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट संजीव गांधी ने बताया कि आनंद शर्मा के नामांकन में मुख्यमंत्री सहित पार्टी के कांगड़ा से बड़े नेताओं सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन से पूर्व जोरावर स्टेडियम में जनसभा होगी जिसमें कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story