लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज शु्क्रवार को भरेंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज शु्क्रवार को भरेंगे नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज शु्क्रवार को भरेंगे नामांकन












धर्मशाला, 09 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस के बाद अब भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज कल शुक्रवार को धर्मशाला में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लोकसभा चुनावों के साथ ही उपचुनाव के लिए भी नामांकन प्रक्रिया सात मई से शुरू हो गई है, यह 14 मई तक चलने वाली है। भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज दस मई को धर्मशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नोमीनेशन भरेंगे।

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज 10 मई को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने से पहले धर्मशाला पुलिस मैदान में सुबह 10 बजे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण होगा। जिसके बाद सभी पुलिस मैदान से डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ कचहरी चौक की और रवाना होंगे। कचहरी चौक में एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा।

नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावों का सियासी पारा भी चढ़ जाएगा। हालांकि भाजपा द्वारा पहले से ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करने के चलते उनका चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। जबकि देरी से ही सही कांग्रेस ने भी अपने प्रचार को धार दे दी है। झंडे डंडों से लेकर होर्डिग्स लगाकर आनंद शर्मा की उपस्थिति सभी स्थानों पर दिखने लगी है।

आने वाले दिनों में दोनों ही दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। चुनाव प्रचार के लिए दोनों ही दलों के बड़े नेता भी कांगड़ा चंबा की जमीन पर जनसभाएं करने वाले हैं। एक दूसरे के खिलाफ दोनों ही दल आरोप प्रत्यारोप लगाकर घेरने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा जहां मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जनता से वोट मांग रही है वहीं कांग्रेस भाजपा की विफलता को सियासी हथियार बना रही है। कांग्रेस द्वारा पार्टी के बड़े चेहरा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और भाजपा द्वारा संगठनात्मक चेहरे के रूप में डा. राजीब भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारने से कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट पर चुनाव रोचक बन गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story