नीतिका ने बढ़ाया जिले का मान, आपदा मित्र के रूप में मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
नीतिका ने बढ़ाया जिले का मान, आपदा मित्र के रूप में मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान


धर्मशाला, 15 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। देहरा उप-मंडल की निवासी नीतिका ने अपने समर्पण, निस्वार्थ सेवा और अनुकरणीय कार्यों के माध्यम से न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे कांगड़ा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। नीतिका पिछले तीन वर्षों से “आपदा मित्र” के रूप में कांगड़ा जिले में पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और सेवाभाव के साथ सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

बीते तीन वर्षों के दौरान जिले में आई विभिन्न आपदाओं के समय नीतिका ने दिन-रात बिना किसी स्वार्थ के अपनी सेवाएं दीं। आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना, राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय सहयोग करना, जरूरतमंदों तक भोजन एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाना तथा पशुओं के रेस्क्यू जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। नीतिका ने साहस, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया।

नीतिका की सेवाएं केवल दायित्वों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि वे आपदा प्रभावित परिवारों के लिए आशा, भरोसे और संबल का स्रोत बनीं। उनके सतत प्रयासों, अनुशासन और सेवाभाव ने प्रशासन एवं समाज दोनों का विश्वास अर्जित किया है। उनकी इस निरंतर एवं सराहनीय सेवा के परिणामस्वरूप उन्हें एक गौरवपूर्ण राष्ट्रीय अवसर प्राप्त हुआ है।

26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम का मिला न्यौता

नीतिका को 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने नीतिका को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नीतिका जैसी समर्पित आपदा मित्र जिले के लिए प्रेरणास्रोत हैं तथा उनका कार्य अन्य युवाओं को भी समाज सेवा एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story