एनसीसी कैडेट्स ने प्रकृति के नजारों सहित अध्यात्म का लिया अनुभव

एनसीसी कैडेट्स ने प्रकृति के नजारों सहित अध्यात्म का लिया अनुभव
WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी कैडेट्स ने प्रकृति के नजारों सहित अध्यात्म का लिया अनुभव


एनसीसी कैडेट्स ने प्रकृति के नजारों सहित अध्यात्म का लिया अनुभव


















धर्मशाला, 13 जून (हि.स.)। हिम ट्रैक के सातवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने धर्मशाला ओ आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर प्रकृति और अध्यात्म का अनुभव लिया। ट्रैक के सातवें दिन बुधवार कैडेट्स ने कुनाल पथरी और टी गार्डन का दौरा किया। इस दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ तथा दिल्ली डायरेक्टरेट के 300 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया।

कैडेट्स ने माता कुनाल पथरी के दर्शन किए और मंदिर के पुरोहित से कुनाल पथरी माता का इतिहास जाना। मंदिर के शांत वातावरण का कैडेट्स ने भरपूर आनंद लिया। मंदिर में पहुंचने पर कैडेट्स को रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई, जिससे वे तरोताजा हुए। मंदिर से वापसी पर कैडेट्स को चाय के बागानों में भी ले जाया गया। वहां उन्होंने चाय की पत्तियों की प्राकृतिक खुशबू का अनुभव किया और धौलाधार की खूबसूरत वादियों का नजारा देखा। इस दौरान कैडेट्स ने चाय के बागानों की सुंदरता और प्रकृति के करीब होने का आनंद उठाया।

वहीं कैंप कमांडेंट कर्नल संजय शांडिल ने 215 कैडेट्स को विदा भी किया। राजस्थान, पंजाब तथा जम्मू और कश्मीर के कैडेट्स ने कर्नल संजय शांडिल के साथ अपने हिम ट्रैक के अनुभव साझा किए और उनका आभार प्रकट किया। यह दिन कैडेट्स के लिए ज्ञानवर्धक और आनंददायक रहा, जिसमें उन्हें प्रकृति के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभव का भी अवसर मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story