विश्वस्तरीय टेक्नोलाॅजी से लैस होंगे सभी मेडिकल कालेज : आरएस बाली

WhatsApp Channel Join Now
विश्वस्तरीय टेक्नोलाॅजी से लैस होंगे सभी मेडिकल कालेज : आरएस बाली


धर्मशाला, 04 नवंबर (हि.स.)। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल महाविद्यालयों को विश्व स्तरीय मेडिकल टेक्नोलाॅजी से लैस किया जाएगा इसके तहत मेडिकल कालेज टांडा, शिमला, हमीरपुर, चंबा, नेरचैक में रोबोटिक सर्जरी का कार्य आरंभ किया जाएगा तथा सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में कैजुअलटी विभाग को अपग्रेड करके आपातकालीन मेडिसन विभाग बनाया जाएगा। शनिवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शीला चैक में एक निजी होटल में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेस ऑफ पेड्रिएटिक रूमेटोलाॅजी का शुभारंभ करते हुए यह जानाकरी दी।

बाली ने कहा कि हिमाचल में पेड्रिएटिक रूमेटोलाॅजी के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। विकसित देशों में भी पेड्रिएटिक रूमेटोलाॅजी बहुत कम विशेषज्ञ उपलब्ध हैं लेकिन टांडा मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में पेड्रिएटिक क्लीनिकल इम्यूलाॅजी एंड रूमेटोलाॅजी का एक अलग शाखा के रूप में कार्य कर रही है इसे और भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला में ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी मेडिसन विभाग को कार्यशील करने तथा रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ के अतिरिक्त 136 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्ध तरीके से चिकित्सकोें के पदों को भी भरा जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कांगड़ा स्थित टांडा में हृदय शल्य चिकित्सा केन्द्र स्थापित किया गया है इसके तहत टांडा मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में हृदय शल्य चिकित्सा केन्द्र स्थापित होने से विशेष तौर पर प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित मिलेंगी।

इस अवसर पर टांडा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. भानु अवस्थी ने धर्मशाला में राष्ट्र स्तरीय कांफ्रेस आयोजित करने के लिए सोसाइटी के पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया। इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में सलोवेनिया से डा. ताडेज, जर्मनी से डा. डेनियल विंडसचाल, नेपाल से डा. धर्म गत भट्टाराज, बंगलादेश से डा. सचना रहमान विशेष तौर पर वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्ज्वल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story