मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सुलह की जनता को किया जाएगा जागरूक : संजय चौहान

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सुलह की जनता को किया जाएगा जागरूक : संजय चौहान


मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सुलह की जनता को किया जाएगा जागरूक : संजय चौहान


धर्मशाला, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के विरोध में प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान द्वारा हारबर्ल में वीरवार को बूथ स्तरीय अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर संजय चौहान ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के आदेशानुसार सुलह विधानसभा के हर एक बूथ में केंद्र पर कार्यक्रम चलाया जाएगा।

चौहान ने बताया कि भाजपा की केंद्र द्वारा किए जा रहे मनरेगा श्रमिकों के खिलाफ़ अत्याचार का चिठ्ठा खोला जाएगा और जनता को जागृत भी किया जाएगा कि किस प्रकार केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा जनता के लिए दमनकारी नीतियां तैयार की जा रहीं हैं और रोज़गार, महंगाई व विकास के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

संजय चौहान ने कहा कि मनरेगा गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लिए रोजगार की गारंटी है। इस योजना का नाम बदलना केवल नाम परिवर्तन नहीं बल्कि मजदूरों की पहचान और उनके अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि मनरेगा के नाम बदलने से क्या मजदूरी बढ़ेगी? कांग्रेस पार्टी मनरेगा के नाम और इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story