विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी में किया पीडब्ल्यूडी मंडल कार्यालय का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी में किया पीडब्ल्यूडी मंडल कार्यालय का शुभारंभ


धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)। ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने शनिवार को ज्वालामुखी में लोक निर्माण मंडल कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र के लिए पीएमजीएसवाई के तहत पांच सड़केें स्वीकृत हुई हैं इसी के साथ नाबार्ड के तहत दस सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि 137 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के तहत लाया गया है ताकि इन संपर्क मार्गों का उचित रखरखाव सुनिश्चित हो सके।

विधायक संजय रत्न ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में 200 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जा चुका है। विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सड़कें जीवन की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से किसानों को अपने उत्पाद मंडियों तथा बाजारों तक पहुंचाने में आसानी होती है।

विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की सुविधाओं के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई है ताकि लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक संजय रत्न ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story