शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित: पठानिया

WhatsApp Channel Join Now
शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित: पठानिया


धर्मशाला, 09 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धारकंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। यहां सभी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ नई सुविधाओं के विकास पर फोकस के साथ काम होगा ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

वीरवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र की पलोथा पंचायत में मोबा, लंगा, पौलुन, पलोथा, सुखुघाट, चमियारा व दुल्ली में विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याओं को भी सुनीं।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वह हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध हैं तथा शाहपुर विस के कठिन भूगौलिक परिस्थितियों वाले धारकंडी क्षेत्र में बागवानी, कृषि, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में नए दृष्टिकोण के साथ, नई गति से काम किया जाएगा।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र के दूरदराज के गांवों में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए दो दिन में 25 किमी का सफर तय किया तथा विकास कार्यों का जायजा भी लिया। विधायक ने कहा कि चानोघाट से सुखुघाट तथा कूट चमियारा से सुखुघाट तक चार किलोमीटर तक शीघ्र सड़क निर्मित की जाएगी। नोली, बरलेह, चानोघाट, लंगा पलून पलोथा सुखुघाट सड़क की वन विभाग से स्वीकृति के लिए फाइल भेज कर स्वीकृति करवा के जल्दी से जल्दी इन गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story