फोरलेन प्रभावित दुकानदारों का बेहतर पुनर्वास होगा सुनिश्चित : पठानिया
धर्मशाला, 10 मार्च (हि.स.)। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि फोरलेन प्रोजेक्ट के चलते शाहपुर, द्रमण, छतडी रजोल से विस्थापित दुकानदारों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इस के लिए उचित जगह पर व्यापरिक संस्थान स्थापित किए जाएंगे ताकि विस्थापित दुकानदारों का जीवन यापन पहले की तरह से चल सके।
रविवार को शाहपुर में जनसमूह तथा पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु बहुमत के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए हैं तथा सत्ता की बागडोर संभालते ही उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लेकर राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी वायदे तथा गारंटियों को भी पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने की दृष्टि से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था इसके साथ ही पहली अप्रैल 2024 से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सामान निधि योजना को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के स्टार्ट अप योजना आरंभ की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।