विधायक बेटी के स्वागत में देहरा वासियों ने बिछाई पलकें
धर्मशाला, 27 जुलाई (हि.स.)।
विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार शनिवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के आधिकारिक दौरे पर पहुंची नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर का देहरा वासियों ने हरिपुर पंहुचने पर जोरदार स्वागत किया। विधायक बेटी से मिलने और उनकी एक झलक पाने को लोग बेहद उत्साहित दिखे। कमलेश ठाकुर के देहरा आने पर स्थानीय नागरिक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिवादन किया। विधायक के हरिपुर पहुंचते ही पहले से इंतजार में खड़े स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश से अपनी विधायक बेटी का अभिनंदन किया।
विधायक नहीं बेटी के रूप में करूंगी काम : कमलेश
कमलेश ठाकुर ने इस अवसर पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देहरा वासियों के विश्वास और स्नेह के कारण ही उनकी बेटी हिमाचल विधानसभा तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग उन्हें विधायक न समझें बल्कि अपनी बेटी की तरह व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि वे हृदय से देहरा के लोगों के ऋणी हैं और एक बेटी के रूप में देहरा के विकास के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि देहरा के लोगों का यह ऋण चुकाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार क्षेत्र के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि देहरा की हर जरूरत पर गंभीरता से विचार करते हुए उसे पूरा किया जाएगा।
सिलसिलेवार तरीके से बढ़ाया जाएगा परियोजनाओं को आगे
विधायक ने कहा कि देहरा के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि देहरा के समग्र विकास को लेकर उन्होंने पूरी कार्य योजना बनाई है। बकौल विधायक, आने वाले समय में देहरा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु सिलसिलेवार तरीके से परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देहरा को पुलिस जिला बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यहां लोक निर्माण विभाग का वृत और बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूलॉजिकल पार्क का निर्माण भी किया जाएगा।
समस्याओं का समाधान रहेगी प्राथमिकता
कमलेश ठाकुर ने इस दौरान जल शक्ति विभाग विश्राम गृह देहरा और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह हरिपुर में इत्मीनान से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक जनसमस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही अधिकतम का निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देहरा वासियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। देहरा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।