देहरा कस्बे में 10.17 करोड़ से होगा विद्युत नेटवर्क भूमिगतिकरण कार्य, विधायक ने किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
देहरा कस्बे में 10.17 करोड़ से होगा विद्युत नेटवर्क भूमिगतिकरण कार्य, विधायक ने किया शुभारंभ


धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने रविवार को देहरा कस्बे के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले 11 के.वी. एच.टी. और एल.टी. विद्युत नेटवर्क भूमिगतिकरण कार्य का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 10.17 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना के माध्यम से देहरा शहर की बिजली लाइनों को आधुनिक तकनीक के साथ जमीन के नीचे बिछाया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास और जनता को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल शहर की सुंदरता में निखार आएगा, बल्कि खराब मौसम या तकनीकी कारणों से होने वाले बिजली कटों से भी स्थानीय जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमिगत केबल बिछाने से बिजली के झूलते तारों से होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा समाप्त होगा और शहरवासियों को निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। अंत में उन्होंने स्थानीय जनता को इस नई सौगात के लिए बधाई दी और क्षेत्र की उन्नति के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story