विधायक किशोरी लाल ने किया ट्यूबवेल का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
विधायक किशोरी लाल ने किया ट्यूबवेल का लोकार्पण


धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने सोमवार को सगूर गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा लगभग 45 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नलकूप का शुभारंभ करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

विधायक किशोरी लाल ने कहा कि इस नलकूप के चालू होने से सगूर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी जिससे लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का मूल आधार है और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर तक नियमित, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान विधायक किशोरी लाल ने नलकूप से जुड़े जल भंडारण टैंक के निर्माण हेतु अपनी निजी भूमि दान करने वाले अश्वनी, सुमित एवं रणजीत को विशेष रूप से सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story