समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूरे किए जाएं विकास कार्य : किशोरी लाल

WhatsApp Channel Join Now
समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूरे किए जाएं विकास कार्य : किशोरी लाल


धर्मशाला, 04 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने शुक्रवार को विकासात्मक कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए प्रदेश सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से वर्तमान समय तक किए गए विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लेते हुए विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बैजनाथ क्षेत्र में गतिशील सभी विकास कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने, सड़कों के गड्डे भरने के निर्देश दिए एवं जल शक्ति विभाग को जल संबंधित समस्याओं के निपटान और पेयजल व सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विभिन्न सड़क व जल सम्बन्धी योजनाओं की विस्तृत जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों से अधोसंरचना विकास के कार्यों में तेजी लाने को कहा।

विधायक ने निर्देश दिए कि बैजनाथ में नव निर्मित बस स्टैंड का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय लोगों और यात्रियों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बाजार से गंदगी हटाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने चौबीन चौंक में लंबे समय से बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कर उसे शीघ्र चालू कर रख रखाव करने के निर्देश दिए।

विधायक ने वन विभाग को क्षेत्र में अवैध कटान पर सख्ती से निगरानी रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा कहा कि मानसून के दृष्टिगत असुरक्षित स्थानों पर खड़े खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर सुरक्षित रूप से कटाई की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने खनन विभाग को क्षेत्र में अवैध खनन रोकने और समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story