करोड़ों की विकास परियोजनाओं से बदल रहा ज्वाली विधानसभा का स्वरूप : प्रो. चन्द्र कुमार

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 07 दिसंबर (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने रविवार को ज्वाली रेस्ट हाउस में स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर लोगों ने अपनी समस्याएं कृषि मंत्री के समक्ष रखीं।

कृषि मंत्री ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनता को प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना न पड़े, बल्कि अधिकारी स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतें सुनें और उनका समाधान करें।

उन्होंने कहा कि अधिकतर समस्याएं राजस्व विभाग से संबंधित होती हैं,इसलिए प्रदेश सरकार ने राजस्व सेवाओं को पारदर्शी, सुविधाजनक और त्वरित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनभागीदारी को प्राथमिकता दे रही है। हमारा प्रयास है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। गज्ज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी लाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 5.36 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां अस्पताल तथा ज्वाली सिविल अस्पताल में 6.42 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों के अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बेहतर परिवहन सुविधा के लिए सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं। ज्वाली शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से ट्यूबवेल, स्टोरेज टैंक व पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी पर है। वहीं नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रणाली का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story