मैक्लोडगंज में मिला युवक का कंकाल, छह महीने से था लापता
धर्मशाला, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के लेटा में नरकंकाल बरामद हुआ है। घटनास्थल से मिले मृतक के बैग के आधार पर मृतक की पहचान 23 वर्षीय विकास कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी नंदलू डाकघर बणे दी हटटी तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक तीन अप्रैल 2024 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हरिपुर थाना में दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लेटा (मैगी प्वाइंट) के पास मंगलवार सुबह एक कंकाल पड़ा देखकर, वहां से गुजर रहे गद्दी समुदाय के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौका पर पहुंची। इस दौरान पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल के आसपास का इलाका खंगाला, जहां मृतक का बैग भी पुलिस ने बरामद किया है। बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान की गई। जिसकी जांच पड़ताल करने पर पता चला कि पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत बीते तीन अप्रैल 2024 को विकास नाम का युवक गुम हुआ था। जिसके चलते मृतक के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।
उधर, एएसपी हितेष लखनपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस टीम को एक बैग मिला है, जिसमें पाए गए दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान की गई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।