नगर पंचायत ज्वाली के तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ

नगर पंचायत ज्वाली के तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
WhatsApp Channel Join Now
नगर पंचायत ज्वाली के तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ


धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। नगर पंचायत ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों को एसडीएम प्रियांशु खाती ने वीरवार को शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम ने सुरिंद्र छिंदा, रघुवीर सिंह तथा महेंद्र सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि अब इस नगर पंचायत में पार्षदों की कुल संख्या 12 हो गई है। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि स्थानीय जनता तथा पार्षदों के परस्पर सहयोग से नगर पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शहर में रास्तों को पक्का करने के अतिरिक्त सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य विकास कार्यों को विशेष गति प्रदान की गई है।

चंद्र कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन मनोनीत पार्षदों के जुड़ने से विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ज्वाली में 19 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम तैयार किया जाएगा जिसके लिए बजट का उचित प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने सीवरेज कार्य की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ शीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story