धर्मशाला में दिखी नेपाल-हिमाचल की संस्कृति की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 'भागसू' का आयोजन

धर्मशाला में दिखी नेपाल-हिमाचल की संस्कृति की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 'भागसू' का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला में दिखी नेपाल-हिमाचल की संस्कृति की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 'भागसू' का आयोजन


धर्मशाला में दिखी नेपाल-हिमाचल की संस्कृति की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 'भागसू' का आयोजन














धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। मास्टर मित्रसेन थापा साहित्य संगीत सभा भागसू धर्मशाला द्वारा पीजी कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में रविवार को संस्कृति व शिक्षा आदान-प्रदान प्रोग्राम ‘भागसू’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिक्किम की पूर्व सांसद दिल कुमारी भंडारी ने शिरकत की। इसके साथ ही नेपाल से आए हुए विभिन्न अधिकारी-पदाधिकारी, भारतीय सेना में सेवाएं प्रदान कर चुके पूर्व जवान, गोरखा समुदाय के पदाधिकारी विशेष व विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल व हिमाचल की संस्कृति को सहेजने की दिशा में एक ओर कदम आगे बढ़ाना रहा। इस दौरान नेपाल के सांस्कृतिक दल हिमाली मिलन केंद्र की ओर से दैवी पूजन के कुमारी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा एक दर्जन के करीब नेपाल, गोरखाली, हिमाचली व अन्य प्रस्तुतियों ने भी खूब समां बांधा। जिसमें हुडकेली, मारूती, दर्शन सलाम, कोडा, मयाउरे, गोरखा पलटन में सेना का जोश देखने को भी मिला। साथ ही तामाण व उईुचुई सहित हिमाचली गीत-संगीत की भी प्रस्तुति भी दी गई।

संस्कृति के सहेजने के प्रयास बेहतरीन: भंडारी

इस दौरान बतौर मुख्यातिथि सिक्किम की पूर्व सांसद दिल कुमारी भंडारी ने कहा कि संस्कृति के सहेजने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह बेहतरीन हैं। उन्होंने बताया कि मास्टर मित्रसेन थापा, कैप्टन बहादुर सिंह बराल, कैप्टन राम सिंह ने संस्कृति को नई पहचान देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर दुर्गामल्ल-दल बहादुर ने देश की आजादी में देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे में अब आगामी पीढ़ी इस तरह के कार्यक्रमों से अपनी संस्कृति को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इस दौरान नेपाल, देहरादून, सिक्किम, बकलोह, हिमाचल सहित अन्य क्षेत्रों के पदाधिकारी व गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्हें संगीत-साहित्य सभा की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नेपाल, सिक्किम, देहरादून व हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से नेपाली व गोरखाली समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सोमवार को होगा मैमोरियल गोल्ड कप फुटबॉल का आगाज

शहीद दुर्गामल्ल-दल बहादुर थापा मैमोरियल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का कल सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान में आगाज होगा। जिसमें सैन्य टीमों सहित देश भर व पड़ोसी देश नेपाल की टीम भी भाग लेंगी। शहीद दुर्गामल्ल-दल बहादुर फुटबॉल प्रतियोगिता का उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा बतौर मुख्यातिथि शिकरत करते हुए शुभारंभ करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story