चाइना बार्डर पर बलिदान हुए रोहित राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन
धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश में सेना की अटलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान बलिदान हुए जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के तहत लंज खास पंचायत के 25 वर्षीय रोहित का राजकीय सम्मान के साथ वीरवार को लंज खास में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में उमड़े जनसैलाब में युवाओं सहित स्थानीय लोगों ने भारत माता की जय के नारों के साथ बलिदानी को अंतिम विदाई दी। बहन रीता ने अपने भाई को मुखाग्नि दी।
एडीसी कांगडा रोहित जस्सल, तहसीलदार कांगडा मोहित रतन पंचायत प्रधान रेखा देवी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय रोहित अरूणाचल प्रदेश में सेना की अटलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर पर पैर फिसलने से बलिदान हो गए थे। बीते मंगलवार को तीन बजे के करीब रोहित के मामा को सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित पैट्रोलिंग के लिए साथियों के साथ जा रहा था तो अचानक उसका पैर फिसल गया है और वह ग्लेशियर की पहाड़ी से गिर गया। जब तक उसको वहां से निकाला गया तब तक रोहित बलिदान हो चुका था।
रोहित के मामा पवन कुमार ने बताया कि रोहित पिछले दो महीने पहले ही तीन नवंबर को छुट्टी काट कर डयूटी पर गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।