मल्लिका नड्डा ने परिजनों सहित मां चामुंडा मन्दिर में नवाया शीश

मल्लिका नड्डा ने परिजनों सहित मां चामुंडा मन्दिर में नवाया शीश
WhatsApp Channel Join Now
मल्लिका नड्डा ने परिजनों सहित मां चामुंडा मन्दिर में नवाया शीश


धर्मशाला, 04 फरवरी (हि.स.)। श्री चामुंडा मन्दिर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने रविवार को परिवार के सदस्यों के साथ श्री माता चामुंडा देवी और भोलेनाथ नंदीकेश्वर के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना की और शीश नवाया। उनकी पूजा पुजारी ओम व्यास और पुजारी बॉबी गोस्वामी ने करवाई। पुजारी ओम व्यास ने उन्हें माताजी की चुन्नी और शिरोपा भेंट किया।

वहीं इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत पदर पंचायत के उप प्रधान बॉबी गोस्वामी, बबली धीमान और ऋषि वालिया ने किया।

ऋषि वालिया ने उन्हें श्री चामुण्डा माताजी की फोटो शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story